+91 94256 80100

Events

समाज की धर्मशाला का भूमि पूजन एवं सामूहिक कन्या विवाह का कार्यक्रम श्री के एल सिलावट अध्यक्ष
राज सिलावट समाज जनकल्याण संगठन मध्यप्रदेश भोपाल , डॉ कमलेश प्रदेश संयोजक , उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोलंकी ,श्री आर डी सिलावट श्री रविराज ,श्री जी पी सिलावट कोषाध्यक्ष एवं श्री हरीबाबू ठेकेदार अध्यक्ष सिलावट जनकल्याण समिति बरेली, श्री गिरिजाप्रसाद सरोने उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री शिवगोविंद सचिव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्री भवानी प्रसाद अध्यक्ष जिला रायसेन राज सिलावट समाज सचिव श्री पुनीत सिलावट श्री शैलेन्द्र सिंह आर्टिस्ट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।श्री के एल सिलावट अध्यक्ष महोदय ने प्रदेश संगठन की तरफ से माननीय मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल , श्री हेमंत राजा भैया चौधरी अध्यक्ष नगर परिषद बरेली एवं बरेली समाज के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का फूल माला और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। समाज के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्री के एल सिलावट जी का फूलमालाओं से स्नेहपूर्वक स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री शिवगोविंद और शैलेंद्रसिंह आर्टिस्ट ने किया।
कुमारी माधुरी बघेल को मंत्री जी ने मप्र पी एस सी परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित किया। रात्रि में समाज के लोकगायक श्री बहादुर सिंह बिंदवार ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।